मध्य प्रदेश

हिन्दू उत्सव समिति की बैठक संपन्न, होली, रंगपंचमी को लेकर हुई चर्चा

सिलवानी । नगर के बजरंग चौराहा स्थित श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर मंगल भवन में मंगलवार को हिंदू उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में होली एवं रंग पंचमी त्योहार मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक में चर्चा करते हुए हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष राजीव सोनी रानू ने सभी उपस्थित सदस्यों से को बताया कि 25 मार्च सोमवार को रंगों का त्योहार होली का भव्य चल समारोह प्राचीन श्रीराम मंदिर जमुनियापुरा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बजरंग चौराहे पर चल समारोह का समापन होगा। एवं रंग पंचमी पर बजरंग चौराहे हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह रंग पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया है कि रंगों का त्यौहार हमको रंग गुलाल के साथ शांति से मानना है। बैठक में हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button