कृषि

किसानों से वसूले जा रहे ₹400 – बीज वितरण में अनियमितता का आरोप

पटेरा में कृषि विभाग की मनमानी
ब्यूरो चीफ : भगवतसिंह लोधी
दमोह । पटेरा से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है जहाँ कृषि विभाग पर किसानों से मनमानी वसूली और बीज वितरण में अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं।
किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारी बीज वितरण केंद्र पर ₹400 की जबरन वसूली कर रहे हैं। किसानों को मूंग के बीज का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उसके स्थान पर उर्दा वितरित किया जा रहा है। साथ ही, किसानों को एक दवाई का पैकेट देकर खानापूर्ति की जा रही है।
सबसे गंभीर बात यह है कि किसान दूर-दराज़ के इलाकों से आए हैं, लेकिन उन्हें घंटों इंतज़ार के बाद भी सही बीज नहीं मिल रहे। इस अव्यवस्था से किसान बेहद परेशान हैं।
“किसानो ने कहा गया था कि मूंग के बीज मिलेंगे, लेकिन यहाँ उर्दा दिया जा रहा है और ₹400 भी जबरन लिए जा रहे हैं। अधिकारी सही से बात नहीं कर रहे।”
किसानों ने जब अधिकारियों से सवाल पूछे और सही तरीके से बीज वितरित करने की माँग की, तो मौके पर मौजूद अधिकारी बबली बागरे ने कथित रूप से कहा –”जो करना है कर लो, जहां शिकायत करनी है कर लो।” इस तरह का रवैया किसानों के प्रति प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
इतना ही नहीं, किसानों ने बताया कि मुख्य कृषि अधिकारी डीके साहू की गैरहाज़िरी में यह वितरण हो रहा है। जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला।
कृषि विभाग की इस कार्यशैली ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। ग्रामीण इलाकों में पहले से ही खेती संकट में है, और इस तरह की अव्यवस्था से किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ग्राम सेविका बबली बागरी अपने पति के साथ बैठकर बीच का वितरण कर रही हैं और प्रत्येक किसान से400 रुपए वसूल किया जा रहे हैं
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करता है और किसानों को कब न्याय मिलेगा।

Related Articles

Back to top button