मध्य प्रदेश
कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण व वापसी की मॉकड्रिल का लिया जायजा

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने बुधवार को जेएनकेव्हीव्ही परिसर पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण व वापसी की मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभी एआरओ व नोडल अधिकारी व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर सक्सेना ने इस दौरान सभी नोडल अधिकारियों और एआरओ को मतदान सामग्री वितरण व वापसी के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि मतदान सामग्री का वितरण व वापसी के समय मतदान दल को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान वाहनों की पार्किंग आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि मतदान सामग्री वितरण व वापसी के बारे में ड्यूटी में लगे अधिकारियों- कर्मचारियों को अच्छी तरह से मार्गदर्शन करें ताकि इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।