क्राइम

मन्दिर से शिवलिंग चोरी, ग्रामीणों की थाने में दिया आवेदन

7 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सिलवानी । सिलवानी तहसील के थाना बम्होरी के ग्राम गुप्ती हमीरपुर में भगवान शंकर के मंदिर से रविवार की रात्रि में शिवलिंग चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। गुस्साए ग्रामीणों ने थाना बम्होरी पहुंच कर आवेदन दिया एवं कार्यवाही की मांग की। और 7 में उचित कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम गुप्ती हमीरपुर मे स्थित शिवालय मे जो शिव विग्रह चोटी तथा शिवालय की अपवित्रता होने से हिंदु की भावनाएं आहत हुई है जिसके चलते सम्पूर्ण क्षेत्र के सभी हिंदू संगठन आंदोलन एव धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य है। विगत 25 वर्ष पूर्व जो विग्रह शिवालय गुप्ती हमीरपुर में स्थापित था, उसे पुन: स्थापित किया जाये जिसने यहां शिवालय के लिए अपवित्र किया है ऐसे अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की सुनिश्चित की जाए ।
यदि 7 दिवस में दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो हिन्दू समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ग्रामीणों ने वर्षों पुराने शिव जी विग्रह पुन: स्थापित किया जाने एवं दोषिया पर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button