क्राइम

गांजा तस्करी में लिप्त युगल से 11 किलो गांजा व 2 मोबाईल फोन जब्त

आरोपियों को किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (भा.पु.से) द्वारा जिले मे समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी विपिन सिंह के हमराह थाना सिहोरा एवं क्राईम ब्रांच द्वारा गांजे के अवैध व्यापार मे लिप्त आरोपी गण रंगे हाथ पुलिस गिरफ्त मे कब्जे से 11 किलो गांजा व 2 मोबाईल फोन जब्त ।
थाना सिहोरा मे दिनांक 4 नवम्बर 24 की रात्रि मे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार मे थाना सिहोरा व क्राईम ब्रांच जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा एनएच 30 के किनारे सेलर ढाबा के पास आरोपी आकाश सोनी पिता स्व संतोष सोनी निवासी पथराया कुआ के पास नरसिंहपुर हाल काच घर जबलपुर के पास 7 किलो 200 ग्राम गांजा कीमत करीब 90000 एवं उसकी पत्नि नेहा सोनी के कब्जे से 3 किलो 800 ग्राम कीमत 39000 एवं दोनो के पास से एक रियम मी कंपनी का एंड्राइड मोबाईल व सॅमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाईल जप्त किया एवं दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया व दोनो आरोपी के विरूद्ध दिनांक 5 नवम्बर 24 को अपराध क्रं 645/24 धारा 8,20 एनडीपीएस की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आकाश सोनी पिता स्व संतोष कुमार सोनी से 7 किलो 200 ग्राम गांजा कीमत 90000 व एक मोबाईल फोन । एवं नेहा सोनी पति आकाश सोनी से 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमत 39000 एवं एक मोबाईल फोन जप्त किया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक विपिनसिंह थाना प्रभारी सिहोरा विपिनसिंह, उनि विनोद बागरी, उनि उमलेश तिवारी, उनि ज्योति खैरवार, सउनि रामासिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश दुबे, आरक्षक शुभम मिश्रा, आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी, आरक्षक देवराज पटेल, आरक्षक सुजीत विश्वकर्मा, आरक्षक पंकज पांडे, आरक्षक रामानंद तिवारी, आरक्षक चंदन सिंह, आरक्षक सुनील कौशल एवं क्राईम ब्रांच से सउनि अजय पांडे, सउनि कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रूस्तम अली, प्रधान आरक्षक मोहम्मद ईस्माइल, आरक्षक प्रमोद सोनी, आरक्षक प्रदीप टेकाम, आरक्षक अजय दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button