मोदी सरकार के 11 साल उपलब्धि से भरे और बेमिसाल- पवन सिंग्या

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा। भारतीय जनता पार्टी मंडल पलेरा द्वारा मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल एवं संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंग्या ने कहा कि मोदी सरकार के इन 11 सालों में सिर्फ सत्ता नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा दोनों ही बदल गईं। उन्होंने कहा कि 11 साल के सफर में सरकार की ओर से एक दस्तावेज भी बांटा गया। जिसका शीर्षक है, ”विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल”. इस विषय में विस्तार से बताते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंग्या ने कहा कि 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने शासन का एक नया मॉडल गढ़ा। एक ऐसा मॉडल जो अब दुनिया भर के लिए समावेशी विकास का उदाहरण बन गया है। इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश नायक, तेज सिंह यादव, चंद्रभान चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद अवध नापित, हरसेवक राजपूत, जयपाल राजपूत, कल्पनासिंह राजपूत, संजय अहिरवार एहसान मंसूरी अशरफी गोविंद दास कुशवाहा, शाह तेज खान, हरिशंकर राय, अयोध्या पाल गणेश चढ़ा, मनीष कंथारिया, सत्येंद्र यादव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।