मध्य प्रदेश

विधायक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बमहोरी कलाँ अर्धशहरी थाना भवन का किया शिलान्यास

₹ 1 करोड़ 35 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा नवीन थाना भवन
नवथाना 1 साल की समयावधि में बनकर होगा तैयार
बमहोरी कलाँ थाना को उत्कृष्ट कार्य हेतु देश में 20 वाँ एवं राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया जा चुका है सम्मानित

रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़ । बमहोरी कलाँ में अर्धशहरी थाना भवन का विधिवत शिलान्यास किया गया। यह महत्वपूर्ण कार्य विधायक जतारा हरिशंकर खटीक एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस थाना भवन की अनुमानित लागत ₹1 करोड़ 35 लाख है। भवन का निर्माण 5330 वर्ग फीट क्षेत्रफल में 26×21 मीटर की चौड़ाई में किया जाएगा। इस परियोजना को मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, भोपाल के माध्यम से पूरा किया जा रहा है जो 01 साल की समयावधि में बनकर तैयार होगा ।
इस अवसर पर एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी बमहोरी कलाँ उप निरीक्षक रश्मि जैन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। सभी ने इस नए थाना भवन को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से थाना बमहोरी कला को उत्कृष्ठ कार्य हेतु देश में 20 वाँ एवं प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हो चुका है ।
यह अर्धशहरी थाना भवन बमहोरी कलाँ सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिसिंग व्यवस्था को सशक्त बनाएगा और नागरिकों को त्वरित एवं प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

Related Articles

Back to top button