धार्मिकमध्य प्रदेशहेल्थ

12 दिवसीय जूड़ो कराटे शिविर का समापन, बच्चों को मेडल सर्टिफिकेट देकर किया पुरुस्कृत

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद पार्श्वनाथ शाखा सिहोरा के तत्वाधान में 12 दिवसीय जूडो कराटे शिविर का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन 8 जून रविवार को किया गया। जिसमें जूडो कराटे सीखने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया एवं जैन समाज के विशिष्ट अतिथि माणिकचंद जैन, निर्मलचंद जैन, राकेश जैन, अरूण जैन, सुधीर जैन,अनिल जैन एवं समाज के अध्यक्ष सन्मति जैन को भी आमंत्रित व सम्मानित किया गया । समापन कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य श्रीजी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई तत्पश्चात परिषद की बहन प्रज्ञा जैन द्वारा मंगलाचरण एवं बेटी सांझ जैन द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन परिषद की बहन संगीता सिंघई द्वारा किया गया। जूडो कराटे शिविर समापन में सभी बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर एवं प्रशिक्षिका पूजा साहू को भी गिफ्ट, नकद राशि व सर्टिफिकेट और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। शिविर को सफल बनाने और समापन में विशेष सहयोग व उपस्तिथि परिषद की अध्यक्ष जयश्री जैन, सचिव रानी जैन, कोषाध्यक्ष सारिका जैन, आशा जैन, विजया जैन, किरण जैन, निशा जैन, अनिता जैन, संध्या जैन, संगीता सिंघई, नीतू सिंघई, अनिता जैन, दीप्ति जैन, प्रज्ञा जैन अनिता जैन की रही। सभी अतिथिगणों के द्वारा इस 12 दिवसीय शिविर की विशेष सराहना की गई ।

Related Articles

Back to top button