मध्य प्रदेश

अलग-अलग जगह से 2 युवक लापता : एक स्कूल तो दूसरा कॉलेज गया था, तब से नहीं लौटे घर

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन की गैरतगंज तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। एक युवक गैरतगंज नगर के टेकापार कॉलोनी क्षेत्र से तो दूसरा युवक महूना गांव का रहने वाला है। दोनाें ही मामलों में गैरतगंज थाना पुलिस युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
गैरतगंज थाना टीआई दीनदयाल आजाद ने बताया कि तहसील गैरतगंज मुख्यालय के वार्ड 15 ब्लाॅक कॉलोनी में रहने वाले अभयराम विश्वकर्मा का 18 साल बेटा नरेन्द्र विश्वकर्मा बगैर किसी सूचना दिए कहीं लापता हो गया है। लापता हुआ नरेन्द्र कक्षा 12 का छात्र है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे अपने घर से नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा देने निकला था। तब से उसका मोबाइल भी बंद है, तथा नरेन्द्र का कहीं कोई पता नहीं है।
दूसरा मामला तहसील के महूना गांव के रहने वाले चंद्रशेखर पटेल का 22 साल का बेटा आयुष की गुमशुदगी का है। यह मामला भी शुक्रवार का है। परिजनों ने बताया आयुष शुक्रवार की दोपहर गैरतगंज किसी काम से आया था। तब से उसका कोई पता नहीं है। आयुष गैरतगंज कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है तथा समनापुरकलां गांव में मेडिकल भी संचालित करता है। दोनों ही मामलों में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है तथा परिजनों के साथ पुलिस युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button