क्राइम

नाबालिग लड़की की तलाश में छिंदवाड़ा पुलिस ने डाला रायसेन में डेरा

तालाब मोहल्ले में एक घर के किराए के कमरे में रह रहा था प्रेमी जोड़ा, भनक लगते ही बाइक पर सवार होकर प्रेमी युगल फरार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन

रायसेन । एक नाबालिग लड़की की तलाश में छिंदवाड़ा पुलिस जीप में सवार होकर शनिवार की रात रायसेन पहुंची। लेकिन वह नाबालिग लड़की अपने प्रेमी युवक के साथ रात में ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गई है। कल रात से थाना कोतवाली छिंदवाड़ा पुलिस युवक के पिता के साथ रायसेन में उनकी तलाश में डेरा डाले हुए हैं। रविवार को सुबह के समय भी छिंदवाड़ा पुलिस लड़का लड़की की तलाश में खाक छानती घूमती रही लेकिन उन दलित प्रेमी जोड़े का कहीं पता नहीं चल सका।
सर्चिंग टीम में लड़के का पिता, एक एएसआई आर.क. बामनिया, एक महिला आरक्षक, एक पुरूष आरक्षक शामिल हैं। एएसआई ने बताया कि दलित समाज की नाबालिग लड़की छिंदवाड़ा से 13 सितंबर को अपने प्रेमी युवक के साथ बाइक पर सवार होकर रायसेन आ गई। यह प्रेमी जोड़ा तालाब मोहल्ला वार्ड 9 रायसेन में एक मकान में किराए का कमरा लेकर पति पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे।लेकिन 10 वें दिन शनिवार को पुलिस के हत्थे पकड़े जाने की शंका के चलते वह दोनों बाइक पर सवार होकर मकान मालिक को किराए दिए बगैर गायब हो गए। छिंदवाड़ा पुलिस उस घर में उनकी जैसे ही धरपकडने करने पहुंची।तब तक वह भाग चुके थे।

Related Articles

Back to top button