धार्मिकमध्य प्रदेश
35 किलो मीटर की पैदल यात्रा कर मां नर्मदा की करेंगे आराधना, नगर से युवाओं का जत्था हुआ रवाना
सिलवानी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार 22वें वर्ष मकर सक्रांति पर्व पर मां नर्मदा की पैदल यात्रा के लिए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय के नेतृत्तव में सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को शनिवार को नगर के होली चौक स्थित प्राचीन मां विजयासन मंदिर पर पूजन कर नगरवासियों तिलक लगाकर, श्रीफल भेंट किए, पदयात्रा मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए द्वारा विदा किया गया। यह यात्रा पुण्य सलिला मां नर्मदा तट बोरास तक जाएगी।
युवाओं का यह जत्था मां नर्मदा तक कि 35 किलो मीटर की यात्रा रात्रि में पूर्ण कर मां नर्मदा के दरबार में पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेगे। रविवार को प्रात: पूजा अर्चना कर नगर की समृद्धि की कामना करेंगे। तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
