मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 43 कन्याएं परिणय सूत्र में बंधी,

दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर युगलों को मिली बधाई
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर एवं जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा कार्यालय परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ। वैवाहिक कार्यक्रम में 43 कन्याएं परिणय सूत्र में बंधी। वैदिक मंत्रोच्चार और खुशनुमा वातावरण में मंगलगान और शंख ध्वनि के बीच 43 युगलों ने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, परिजनों और अधिकारियों ने 43 जोड़ों को खुशी और उल्लास के वातावरण में शुभाशीष प्रदान किया । आपको बता दें कि सुबह से ही वैवाहिक सम्मेलन में वर वधू के परिजनों का आना-जाना शुरू हो गया था । दोपहर में ढोल नगाड़े एवं आतिशबाजी के साथ बारात की आगवानी जनप्रतिनिधियों और जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, जनपद के सीईओ यजुवेंद्र कोरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, परिजनों, रिश्तेदारों एवं नागरिकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ की गई । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कन्याओं को 49000 रुपए ( उन्चास हजार रुपए ) की राशि अकाउंट पेई चेक के माध्यम से प्रदाय किए जाने का प्रावधान है । जनपद सदस्य ज्योति दीपू बैरागी द्वारा वधुओं को चूड़ी एवं श्रृंगार सामग्री भेंट की गई।
इनकी रही मौजूदगी
सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल, एसडीएम विकी सिंहमारे उईके, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सीईओ यजुवेंद्र कोरी, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, आशीष चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, अजय गोटिया, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, ज्योति दीपू बैरागी, माधुरी रवि अवस्थी, अटल बिहारी वाजपेई, महेंद्र कुमार श्रीकांत पटेल, गणेशदत्त गौतम, लक्ष्मीबाई, निरंजन प्रसाद खटीक, अर्चना राजभर, सरस्वती साहू, संतोष पाठक एवं केशव परोहा जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।