मध्य प्रदेश

14 दिन से जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने पर ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय में की नारेबाजी

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । बरौदा ग्राम के आदिवासी मोहल्ले में 25 जनवरी को ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद से 14 दिनों तक विद्युत विभाग की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को विधुत कार्यालय उमरियापान का घेराव कर नारेबाजी की । शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया ।
बिजली न होने से पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण
गाँव के इस ट्रांसफार्मर से घरों की बिजली आपूर्ति के साथ-साथ नल जल आपूर्ति भी जुड़ी हुई है। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गाँव में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 14 दिनों से वे अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, और बिना पानी के जीवन बहुत कठिन हो गया है।
विद्युत विभाग की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण:
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय विधुत विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला। कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लापरवाही से नाराज होकर ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी । ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाएगा, हम लोग विधुत कार्यालय के सामने बैठे रहेगें।
जेई वीरेंद्र उइके ने आश्वस्त किया की आज शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा । लेकिन ग्रामीणों ने उनके आश्वासन पर विश्वास नहीं जताया और धरने पर बैठे रहे ।
इस दौरान बरौदा सरपंच रति राम कोल, उपसरपंच कुलदीप तिवारी , अविनाश ज्योतिशी, रामकुमार पटेल, दीनदयाल पटेल, आनंद पटेल, दिलीप पटेल, कमलेश पटेल, पन्नों बाई कोल, ज्ञान बाई कोल, हिल्या बाई कोल, प्रेमलता कोल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे । खासकर गाँव की महिलाएँ भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन में भाग लेने पहुँचीं।

Related Articles

Back to top button