9 हजार की घूस लेते पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा, नामांतरण के बदले ले रहा था रिश्वत

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
बालाघाट । प्रदेश में घूसखोरी रुकने का नाम नही ले रही है, आए दिन लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में रिश्वत की मांग करते है। एक बार फिर प्रदेश के बालाघाट जिले में लोकायुक्त ने एक पटवारी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने फौती-नामांतरण करने के एवज में घूस मांगी थी।
बालाघाट के लालबर्रा में लोकायुक्त की जबलपुर टीम ने हल्का नंबर- 18 के पटवारी संजय पटेल को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने फरियादी से फौती और नामांतरण के लिए 23 हजार की डिमांड की थी। बाद में 18 हजार रुपए में बात तय हुई। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में कर दी।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसका सत्यापन कराया और शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को योजना के तहत आरोपी पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया। ये कार्रवाई लालबर्रा तहसील कार्यालय की में की गई। फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।