मध्य प्रदेश

पत्नी और तीन बच्चों पर दबंगों द्वारा कब्जा, वापस दिलाने पुलिस से लगाई गुहार

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील अंतर्गत ग्राम झिरिया निवासी एक व्यक्ति धारा 354 में उप जेल में करीब चार साल निरुध्द रहा, जब जेल से छूट कर घर वापस आया तो उसकी बीवी और बच्चों को कुछ दबंगों द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया इस तरह का आरोप लगाते हुए संबंधित व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी से बीवी बच्चों को वापस दिलाने की गुहार लगाते हुए गुम इंसान कायम कराया है।
आपको बता दें कि विष्णुप्रसाद ग्राम झिरिया का निवासी है वह 354 के प्रकरण में जेल में बंद था । उसके पास जमानत के पैसे नहीं थे इसी वजह से वह करीब 4 साल जेल में न्यायिक हिरासत में जेल में निरुद्ध रहा। कुछ समाज सेवियों ने मदद की और उसकी जमानत हो गई। जिस समय वह उक्त प्रकरण में बंद हुआ था उसे समय वह घर पर छोटे-छोटे चार बच्चे और पत्नी को छोड़कर गया था। वह जेल से रिहा होकर घर पहुंचा तो पत्नी व बच्चे घर पर थे जिनके साथ वह दो दिन रुका उसके बाद वह पास के गांव खैरी में एक गमी में शामिल होने के लिए गया और जब वह वापस आया तो उसकी पत्नी और तीन बच्चे घर पर नहीं मिले घर पर मौजूद बेटी से मालूमात करने पर पता चला कि वह बिना बताए कहीं चले गए है। उसने सभी जगह उन लोगों को तलाश किया उसके बाद थाने पहुंचकर गुम इंसान कायम कराते हुए उसने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने डरा धमकाकर पत्नी और तीन बच्चों पर कब्जा कर लिया उन्हें दबंग उठाकर ले गए हैं । साहब मुझे मेरी पत्नी और बच्चे वापिस दिला दो यह गुहार वह लग रहा था।
इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह का कहना है कि गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button