खेल
दिव्यांग जानकी दिल्ली से अस्थाना इंटर्नरनेशनल गेम के लिए विदेश रवाना,

एशियन चैंपियनशिप में लेगी भाग
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम कुर्रे पिपरिया निवासी जानकी गौड़ मंगलवार को दिल्ली से इंटरनेशनल गेम में शामिल होने के लिए रवाना हुई ।
उल्लेखनीय है कि दिव्यांग जानकी गोल्ड मेडल प्राप्त है ।जिन्होने अपनी काबिलियत के साथ आज इस मुकाम को हासिल कर दिव्यांग जानकी आज दिल्ली से इंटर्नरनेशनल गेम के लिए विदेश रवाना हो गई हैं । और एशियन चैंपियन शिप में पहुँच कर हिस्सा लेंगी ।