मरीज के पैर पर गिरा अस्पताल की छत का प्लास्टर, एक्सीडेंट के बाद भर्ती हुआ था मरीज

अस्पताल में मचा हड़कंप, अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने साधा मौन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । जिला अस्पताल में रविवार को दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरानी बिल्डिंग के सर्जिकल वार्ड की छत का प्लास्टर एक मरीज के ऊपर भरभरा कर गिर
गया। जिससे उस वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी अपने पलंग से उठकर भागते नजर आए। घटना रविवार दोपहर बाद की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली निवासी देवेंद्र मालवीय एक्सीडेंट होने पर जिला अस्पताल में भर्ती थे । अचानक उनके ऊपर ही छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे उनके पैर में चोट लगी है। घायल देवेंद्र मालवीय ने बताया कि उनका बरेली में एक्सीडेंट हुआ था। इस दौरान इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था और वह पिछले 2 दिन से भर्ती थे। आज अचानक छत का प्लास्टर उनके पैर पर गिर गया, जिससे पैर में चोट लगी है।
घटना के बाद मौके पर जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ यशपाल सिंह बाल्यान सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। घायल देवेंद्र मालवीय का इलाज करवाया। प्लास्टर गिरने वाले सर्जिकल वार्ड को खाली कराया गया है, हालांकि वार्ड में कम ही मरीज भर्ती थे।
