डेंगू दिवस पर स्वच्छता की ली शपथ

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मनुष्यों के लिए सबसे घातक रोग डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सीबीएमओ डॉ.अनिल कुमार के नेतृत्व में डाक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों सहित आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों द्वारा अपने घर के आस-पास स्वच्छ वातावरण रखने की शपथ लेते हुए संकल्प लिया गया कि वह अपने-अपने घरों एवं कार्यालय अथवा खुले स्थानों पर पानी का जमाव नहीं होने देंगे । संक्रमित मच्छर से होने वाले जानलेवा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया रोग से किसी व्यक्ति की मृत्यु ना हो इसके लिए प्रयास करेंगे।
डॉ. कुमार ने कहाकि सभी जल स्रोतों की सफाई का ध्यान रखें , वहां पर पानी एकत्रित ना होने दें एवं मच्छरदानियों को उपयोग करें। अपने -अपने घरों के आसपास एवं घर के अंदर जल भराव ना होने दें, यदि जल भराव होता है तो डेंगू, मलेरिया,
चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरों की उत्पत्ति होती है। जिसे रोकना है, हम संकल्प लेते हैं कि स्वयं जागरूक रहकर अपने घर , मोहल्ले, ग्राम, विकासखंड एवं शहर को मच्छरमुक्त करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे और नागरिकों को भी जनजागरण के माध्यम से सचेत करेंगे कि अपने आसपास जलभराव ना होने दें ओर मच्छरदानी का उपयोग करेंगे ।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल में पदस्थ डाक्टर्स, बीपीएम जयसिंह सहित विभाग के स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा समाजसेवी मौजूद थे ।