मनोरंजन

हिनौता हत्याकांड में निष्पक्ष जांच को लेकर ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग ने सौपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। ग्राम हिनौता में कुछ महीने पहले 2 बुजुर्ग लोगों की हत्या हुई थी। जिसमें लोधी समाज के 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आज उसी हत्याकांड के सबंध में बड़ी संख्या में लोग ज्ञापन देने जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। बड़ी संख्या में लोग तहसील ग्राउंड में एकत्रित हुए थे, जिसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ये लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। रैली का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह लोधी ने बताया कि हिनौता हत्याकांड में निष्पक्ष जांच को लेकर हम पहले भी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अगर इस बार भी निष्पक्ष जांच के आदेश नहीं होते तो दमोह का ऐलान करेगे, उन्होंने बताया कि हिनौता हत्याकांड में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा ब्राह्मण समाज के ही लोगों की हत्या की गई है लेकिन फँसाया निर्दोष लोधियो को जा रहा है।
ज्ञापन पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक बहादुर सिंह लोधी, उमरावसिंह लोधी, एड. नरेंद्र प्रताप सिंह, नवीन बौद्ध जी, संतोष अहिरवार, मिथिलेश कुर्मी एवं हिनौता हत्याकांड के झूठे आरोप में फंसाये गए लोधी परिवार के बच्चे, युवा एवं महिलाओं सहित जिले भर से आए ओबीसी एससी एसटी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button