गांजे की तस्करी करते युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
रायसेन। जिले के गैरतगंज तहसील क्षेत्र में गांजे की तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजे के परिवहन में उपयोग की जा रही बाइक को भी जब्त किया है। आरोपी पर प्रकरण कायम कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरसिंह उर्फ वीरू पिता शंकरलाल अहिरवार निवासी ग्राम पलोहा बेगमगंज द्वारा होंडा कंपनी की बाइक से गांजे की तस्करी करने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस ने नगर के भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। तभी आरोपी की बाइक को आता देख पुलिस ने उसकी खाना तलाशी ली तो बाइक में 850 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग साढ़े आठ हजार रु है, को जब्त कर लिया। वहीं आरोपी को बाइक सहित पकड़ लिया गया। एसडीओपी सुनील वरकड़े एवं थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहबाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए यह पूरी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी वीर सिंह बिना नम्बर की काले रंग की होंडा कंपनी की सीडी डीलक्स बाइक से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पकड़ा गया है। आरोपी उक्त गांजे को बिक्री हेतु ले जा रहा था। परिवहन के लिए उपयोग की जाने वाली बाइक जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रु है को भी राजसात की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी में यह भी स्वीकार किया है कि आरोपी वर्ष 2015 में गांजे के मामले में आंध्रप्रदेश राज्य में भी पकड़ा जा चुका है तथा रिप्लाई भी बंद रहा। जेल से छूटने के बाद फिर उसने इन गतिविधियों को शुरू कर दिया।