मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, डेंगू मलेरिया संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । इन दिनों नगर में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियों के जनक मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है ग्रीष्म ऋतु के चरमोत्कर्ष पर मौसम परिवर्तन का असर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है भीषण गंदगी के चलते नालियों की साफ-सफाई नियमित नहीं होने से मच्छरों की भरमार नगर में बढ़ती ही जा रही है डेंगू मलेरिया मच्छरों के सर्वाधिक शिकार यहां का गरीब एवं मध्यम वर्गीय तबका सर्वाधिक हो रहा है जो मच्छरों के विपरीत मच्छरदानी व अन्य बचाव के उपाय करने में असमर्थ रहते हैं गर्मी के कारण इन दिनों लोग बाहर खुले में सोना पसंद करते हैं ऐसे में मच्छरों का आतंक कितना बढ़ जाता है कि लोगों को चैन की नींद सोना भी दुश्वार हो जाता है पूर्व में मच्छरों के विनाश हेतु मलेरिया विभाग सजग होकर डीडीटी पाउडर का घर घर छिड़काव कर मच्छर मुक्त गांव बनाता था जब से मलेरिया विभाग ने डीडीटी पाउडर का छिड़काव बंद किया है तभी से डेंगू मलेरिया मच्छरों का प्रकोप तेजी से बड़ा है यही कारण है कि मलेरिया डेंगू के सर्वाधिक शिकार लोगों से आजकल अस्पताले खचाखच भरी हैं मलेरिया विभाग मच्छरों के विनाश हेतु कारगर उपाय गांव गांव वार्ड वार्ड जाकर लोगों को सजग करें गंदे पानी से बिजबिजाती नालियों की साफ सफाई जगह जगह गंदे पानी के जमाव को हटाने हेतु ग्राम पंचायतों को हिदायत दें और फागिंग मशीन से धुआं का स्प्रे डीडीटी पाउडर का छिड़काव समय-समय पर करें जिससे मच्छरों की रोकथाम संभव हो सके देखा जाता है कि मलेरिया विभाग सक्रिय रूप से फागिग मशीन से धुआ का सामूहिक स्प्रे और डीडीटी पाउडर का छिड़काव नहीं कर केवल अपने कार्यालय में ही सिमट कर रह गया है जमीनी हकीकत के सरोकार से कोसों दूर वह किस्सा कहानी में ही लगा हुआ है शासन इस ओर शीघ्र ध्यान दें जिससे लोगों को मच्छरों के कारण हो रही परेशानी और डेंगू चिकनगुनिया की भय से मुक्ति मिल सके