मध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू

शासकीय कॉलेज के चार कक्षों में दिया गया प्रशिक्षण
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को मतदान अधिकारियों का स्वीप गतिविधियों अवेयरनेस आदि का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। रायसेन जिले के बेगमगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय के चार कक्षों में यह प्रशिक्षण एसडीएम सौरभ मिश्रा के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर अशोक शर्मा, धर्मेश साहू, दिनेश पटेल, मुकेश पटेल, संतोष साहू, प्रोफ़ेसर दीपक अहिरवार, प्रोफेसर केके साहू
आदि द्वारा दिया गया। तीन चरणों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के तहत दो पारी में प्रशिक्षण शुरू किया गया पहली पारी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दूसरी पारी दोपहर 2 बजे शाम 5 बजे तक चली जिसमें एक पारी में 140 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण अब 22 और 23 मार्च को और दिया जाएगा 21 मार्च का गैप रहेगा।
प्रशिक्षण में किस तरह से उन्हें मतदान संपन्न कराना हैं। वहीं जिला निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कौन पात्र मतदाता है और कौन नहीं। इस सबके बारे में जानकारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button