जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची देवरी विधानसभा, जुटी भीड़

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । जन आशीर्वाद यात्रा सागर जिला के देवरी विधानसभा पहुंची, जहां यात्रा का गौरझामर में फूल बरसाकर जोरदार स्वागत हुआ और लोगो की भीड़ जुटी, जन आशीर्वाद यात्रा महाराजपुर, देवरी, सहजपुर, केसली होते हुए गौरझामर पहुंची, जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्य अतिथि केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य सुधा यादव, भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा, मंत्री गोविंद सिंह शामिल हुए और मंडी परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया और यात्रा का विधानसभा में जगह जगह स्वागत किया गया। गौरझामर में अभिलाष पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था भाजपा सरकार में पात्र लोगो को योजना का लाभ सीधे मिलता है खाते में पैसे आते हैं। इस दौरान भाजपा नेता कार्यकर्ताओं आमजन की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।