मध्य प्रदेश

आगामी त्यौहारों में शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील

शांति समिति की बैठक सम्पन्न
सिलवानी। सोमवार को थाना प्रांगण मेें आगामी त्योहार श्री गणेश उत्सव, ईद मिलाद उन्नवी, पर्यूषण पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर उपस्थित लोगों से चर्चा की गई।
बैठक में एसडीओपी अनिलसिंह मौर्य, थाना प्रभारी डीपी सिंह, नगर परिषद सीएमओ सुनील जैन की उपस्थिति में शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में सभी को निर्देश दिये श्री गणेश झांकियां परंपरागत स्थानों पर ही स्थापित की जाए, यातायात बाधित न हो, नगर परिषद को आवष्यक साफ सफाई खंबो की स्टीट लाइटों को सुधारने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक श्री गणेश झांकियों में षांति समिति के दो सदस्यों को उपस्थित रहने की व्यवस्था की गई।
प्रषासन ने सभी लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। इस अवसर पर मुकेश राय, महेश नामदेव, राजीव सोनी, सलीम काजी, गिरजेश चौरसिया, सुनील जैन, श्याम साहू, मुुन्ना मेकानिक, राजकुमार साहू, आरएस श्रीवास्तव, पुनीत समैया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button