क्राइम
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, 1 घायल

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतधरू डैम की टेक के नीचे मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे अनियंत्रित होकर स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर खाई में पलट जाने से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार चालक और एक और व्यक्ति बुरी तरह घायल हो जाने पर 108 की सहायता से इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जिसमें जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर ने चेकअप उपरांत अमर उर्फ अम्मू ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी बड़याऊ को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं घायल रम्मू आदिवासी खजुरयाई गांव का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नोहटा थाने से प्रधान आरक्षक श्रीराम पटेल और पुलिस ने पहुंचकर स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जिला अस्पताल में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई।