अतिक्रमण को लेकर विधायक पुत्र सहित हिन्दू संगठनो ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
सिलवानी । बुधवार को सिलवानी तहसील में सकल हिन्दू समाज ने 24 घंटे की चेतावनी के साथ एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया वहीं सकल हिन्दू समाज ने नगर में जगह-जगह अतिक्रमण, मांस की दुकानें एवं हाइवे पर पोल लगाकर अतिक्रमण के विरोध में बजरंग चौराहा से एकत्रित होकर रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार डाॅ. हर्ष विक्रमसिंह को 24 घंटे में कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में नगर में कई बार शांति समिति की बैठक में जगह-जगह मांस की दुकानों को हटाने का मुद्दा उठाया जाता रहा है। कार्रवाई के नाम पर नगर परिषद अमला दुकान संचालकों को नोटिस या अस्थाई तौर पर हटा दिया जाता है।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अम्बेडकर चौक (नूरपुरा पुलिया चौराहा) गैरतगंज राजमार्ग 44 के बीच में गड्डा खोदकर उसमें रेत, गिट्टी, सीमेंट डालकर लोहे का 25 फिट ऊंचा पाईप लगाकर विशेष समुदाय द्वारा स्थायी रूप से झंडे को स्थापित किया गया है, उक्त प्रकार से आम सड़क पर किये गये अवैध अतिक्रमण से आपत्ति है और सभी मार्ग के बीच में अवैध रूप से लगाये गये झंडे को तत्काल हटाकर नियम विरूद्ध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रशासन से वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है।
आम रास्ते, मंदिर मार्गों व शिव मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में जानबूझकर मांस की दुकानों का संचालन करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए एवं उन्हें निर्धारित स्थान पर अपनी दुकानों को संचालित करने के कठोर व स्थायी आदेश प्रदान किये जाये एवं पुनः आदेशों का उल्लंघन होने पर सामान जब्ती व अर्थदण्ड की कार्रवाई का दायित्व संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों को सौंपा जाए।
इस अवसर पर विधायक सुपुत्र दुर्गेश प्रतापसिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी, राजेन्द्र सिंह राजपूत, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष राजीव सोनी, नारायणसिंह यादव, राजेन्द्र सोनी, गजेन्द्र गुप्ता, आलोक रघुवंषी, मुकेष साहू, मोनू मताम्बर, श्याम साहू, प्रिंस समैया, सुशील सोनी, महेन्द्र रघुवंशी, मिलन जैन, जयबाबू जैन, प्रियांश राजपूत, रवि गुप्ता, दीपक सोनी, अनिल साहू, जय यादव सहित बड़ी संख्या में कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।