मनोरंजनहेल्थ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर होने के बाद भी नहीं हो रही एमएलसी इलाज लोग परेशान

एमएलसी व् इलाज ना होने से परेशान, तेजगढ़ क्षेत्र ग्रामीणों 20 या 40 किलोमीटर दूर दमोह व तेंदूखेड़ा वहां पर भी नहीं होता मुलायजा
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले तेजगढ़ थाना क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ सुविधा मिल सके इसलिए कई लाखों रुपए खर्च कर सरकार ने तेजगढ़ में नदी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया था लेकिन डॉक्टरों की मनमानी वह गुंडागर्दी से अस्पताल में क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ परिक्षण नहीं मिल पा रहा है जिससे तेंदूखेड़ा वह जिला मुख्यालय इलाज के लिए जाने के लिए क्षेत्र के लोग मजबूर हैं साथ ही तेजगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर प्रियंका शर्मा पदस्थ हैं जो कभी कबार इनका आना होता है क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां एमएलसी भी नहीं की जाती है और ना ही सही इलाज किया जाता है डॉक्टर यहां रहती नहीं है और धमकी देती रहती है मरीजों को स्टाफ में सिर्फ सिस्टरे रहती हैं। वह बगैर डॉक्टर के इलाज नहीं कर पाते हैं ऐसा ही मामला मंगलवार को तेजगढ़ से सामने आया एक तेजगढ़ निवासी हुकमचंद जैन पितानंद ने लाल जैन उम्र 71 वर्ष वार्ड नंबर 13 के निवासी तेजगढ़ के हैं। जिनके परिवार विवाद हो गया था जो रिपोर्ट करने तेजगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंचे जिनको सर में चोट थी उसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुलायजे के लिए भेजा लेकिन वहां डॉक्टर ना होने से उसका मुलायजा नहीं हो पाया। तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने इलाज किया लेकिन कागजों पर एमएलसी रिपोर्ट नहीं दी इसके बाद आरक्षक प्रमोद हुकमचंद जैन को तेजगढ़ वापस ले आए ऐसे कई मामले तेजगढ़ थाने के हैं जो तेजगढ़ में डॉक्टरों की मनमानी से चलते मुलायजा एमएलसी नहीं की जाती है कई बार लोगों का इलाज भी नहीं हो पता है और मुलायजे के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाता हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है और भटकते हुए लोग जिला अस्पताल या तेंदूखेड़ा जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि जो यहां डॉक्टर प्रियंका शर्मा है वह कभी कभार आती हैं। इस संबंध में तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर से फोन पर बात करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया वहीं पर फोन से तेंदूखेड़ा एसडीम अविनाश रावत से संपर्क किया तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया तेंदूखेड़ा डॉक्टर सीबीएमओ आर आर बागरी से बात की तो उन्होंने बताया कि कई बार हमें तेंदूखेड़ा में एमएल सी करनी पड़ती हैं। तेंदूखेड़ा में कई पेस्टों का इलाज भी किया है तेजगढ़ में मैडम बगैर सूचना की छुट्टी पर जाती हैं और आती नहीं है मुझे सूचना नहीं है और बगैर सूचना के मैडम का आना-जाना रहता है और फोन भी नहीं उठाती हैं ऐसे कई बार मामले आए हैं मैडम से कई बार बोला है कि दिन की एमएलसी आप तेजगढ़ में ही करो आप डॉक्टर हो एमएलसी मरीजों का इलाज किया करो।मुझे बिगर सूचना के आना जाना होता है।इस संबंध में दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं दिखवाता हूं कार्रवाई की जाएगी तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि मंगलवार दिनांक 21 नवम्बर 23 को रिपोर्ट आई थी जिसके लिए मुलायजे को तेजगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था जहां एमएलसी नहीं की गई नाही डॉक्टर द्वारा फोन उठाया जाता है तेंदूखेड़ा भेजो तो वहां भी एमएलसी नहीं की जाती है ऐसे कई मामले हैं।

Related Articles

Back to top button