टेक्नोलॉजीमध्य प्रदेशव्यापार

ट्रांसमिशन एलिमेंट्स के मेंटेनेंस में आधुनिक तकनीक का समावेश वतर्मान की मांग :एमडी इंजी सुनील तिवारी

पावर ग्रिड ने साझा की एमपी ट्रांसको के साथ एडवांस तकनीक
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । अति उच्च दाब लाइनों एवं उपकेन्द्रों के संधारण में अत्याधुनिक नई तकनीक का उपयोग करके कम समय में ही तकनीकी खराबी का विश्लेषण संभव है, जिससे प्राथमिकता निर्धारित करते हुये व्यवधान होने से बचाने में मदद मिल रही है। एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया के बीच मेंटेनेंस की एडवांस तकनीकों की पद्धतियों को आपस में साझा करने के लिए आयोजित सेमिनार को संबोधित करते यह बात एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एमपी ट्रांसको अत्याधुनिक तकनीक एवं नवाचार के प्रति संवेदनशील है तथा तकनीकी कर्मियों के अभाव के बाबजूद भी अति उच्च दाब लाइनों एवं उपकेन्द्रों का संधारण कार्य तथा ट्रिपिंग को न्यूनतम स्तर पर रखना विभिन्न नवाचारों के कारण ही संभव हो पाया है।

Related Articles

Back to top button