मध्य प्रदेश

रोजगार सहायक से परेशान हितग्राही, नहीं मिल पा रहा है शासन योजनाओं का लाभ

रोजगार सहायक की चल रही है मनमानी, अपने चहेतों को दिया जा रहा है शासन की योजनाओं का लाभ
ब्यूरो चीफ: भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत बिलगुवा से यह मामला सामने आ रहा है जहां पर रोजगार सहायक द्वारा हितग्राहियों को लगातार परेशान किया जा रहा है जिसको लेकर हितग्राहियों द्वारा श्री मान कलेक्टर महोदय को जिला दमोह मध्य प्रदेश को ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत बिलगुवा के रोजगार सहायक सचिव द्वारा ग्रामीणों से कोई भी कार्य करवाने के लिए रुपए की मांग की जाती है इसलिए आज ग्राम पंचायत के कई लोगों ने कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन दिया और विजय पटेल ने बताया कि शारदा खंगार ग्राम पंचायत बिलगुवा के ग्राम बिलगुवा का मूल निवासी हैं एवं ग्राम पंचायत बिलगुवा में ही रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं यह की शारदा खंगार का भाई इंद्रजीत खंगार वर्ष 2014 में पंचायत मैं सरपंच पद का चुनाव लड़ा था उसे समय शारदा खंगार उसी ग्राम पंचायत में पदस्थ तो उसका भाई पंचायत चुनाव हार गया था उसी के कारण जो भी शारदा के भाई के पक्ष में वोट के लिए समर्थन नहीं किया तो उन्हीं लोगों का कहीं परिवार आईडी में नाम नहीं जोड़ना , शौचालय मे नाम नही जोडना एवं पीएम आवास में पैसे की मांग करना , लोगों को शासन की योजनाओं से वंचित किया जा रहा है कई हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि रोजगार सहायक की मनमानी के चलते हितग्राही शासन की योजनाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं यह की इसके पहले ग्राम रोजगार सहायक सचिव शारदा खंगार द्वारा पैसों की मांग की गई थी जिसकी ग्रामीणों द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय हटा को शिकायत की गई थी जिसमें ग्रामीणों की सही शिकायत पाए जाने पर श्री अनुविभाग अधिकारी महोदय हटा के द्वारा रोजगार सहायक सचिव शारदा खंगार की सहायक सचिव पद से सेवा समाप्त कर दी गई थी कुछ समय बाद उन्हे शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित करने की धमकी देकर वह दबाव बनाकर पुनः राजीनामा के हस्ताक्षर करवा लिये ओर वह शारदा खंगार ग्राम पंचायत बिलगुवा मूल निवासी पर रोजगार सहायक के पद पर आ गये और उसकी ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक सचिव के पद पर है इस कारण से आपसी भेदभाव बुराई के कारण कई लोगों के कार्य नहीं हो पाते हैं और करवाने के लिए पैसे की मांग की जाती है ना देने पर पात्र लोगों को अपात्र बात कर शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाता है इसी को लेकर ग्राम के लोगों ने श्रीमान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें नाम निम्नलिखित है श्री विजय पटेल भवानी पटेल धनीराम पटेल राहुल पटेल महेश पटेल महादेव पटेल अमलेश पटेल रानू पटेल राजधार पटेल प्रेमलाल राकेश धनीराम महेंद्र दिनेश राम प्रसाद सीताराम जीवन सेन टीकाराम प्रजापति पम्मू बसोर हरि सिंह यादव एवं ग्राम के अन्य लोग उपस्थित रहे
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत बिलगुवा से यह मामला सामने आ रहा है जहां पर रोजगार सहायक द्वारा हितग्राहियों को लगातार परेशान किया जा रहा है जिसको लेकर हितग्राहियों द्वारा कलेक्टर जिला दमोह को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत बिलगुवा के रोजगार सहायक सचिव द्वारा ग्रामीणों से कोई भी कार्य करवाने के लिए रुपए की मांग की जाती है। इसलिए आज ग्राम पंचायत के कई लोगों ने कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन दिया और विजय पटेल ने बताया कि शारदा खंगार ग्राम पंचायत बिलगुवा के ग्राम बिलगुवा का मूल निवासी हैं एवं ग्राम पंचायत बिलगुवा में ही रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं यह की शारदा खंगार का भाई इंद्रजीत खंगार वर्ष 2014 में पंचायत में सरपंच पद का चुनाव लड़ा था उसे समय शारदा खंगार उसी ग्राम पंचायत में पदस्थ तो उसका भाई पंचायत चुनाव हार गया था उसी के कारण जो भी शारदा के भाई के पक्ष में वोट के लिए समर्थन नहीं किया तो उन्हीं लोगों का कहीं परिवार आईडी में नाम नहीं जोड़ना, शौचालय मे नाम नही जोडना एवं पीएम आवास में पैसे की मांग करना,  लोगों को शासन की योजनाओं से वंचित किया जा रहा है कई हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि रोजगार सहायक की मनमानी के चलते हितग्राही शासन की योजनाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं यह की इसके पहले ग्राम रोजगार सहायक सचिव शारदा खंगार द्वारा पैसों की मांग की गई थी जिसकी ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी हटा को शिकायत की गई थी जिसमें ग्रामीणों की सही शिकायत पाए जाने पर अनुविभाग अधिकारी हटा के द्वारा रोजगार सहायक सचिव शारदा खंगार की सहायक सचिव पद से सेवा समाप्त कर दी गई थी। कुछ समय बाद उन्हे शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित करने की धमकी देकर वह दबाव बनाकर पुनः राजीनामा के हस्ताक्षर करवा लिये और वह शारदा खंगार ग्राम पंचायत बिलगुवा मूल निवासी पर रोजगार सहायक के पद पर आ गये और उसकी ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक सचिव के पद पर है इस कारण से आपसी भेदभाव बुराई के कारण कई लोगों के कार्य नहीं हो पाते हैं और करवाने के लिए पैसे की मांग की जाती है ना देने पर पात्र लोगों को अपात्र बात कर शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाता है। इसी को लेकर ग्राम के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर विजय पटेल, भवानी पटेल, धनीराम पटेल, राहुल पटेल, महेश पटेल, महादेव पटेल, अमलेश पटेल, रानू पटेल, राजधार पटेल, प्रेमलाल, राकेश, धनीराम, महेंद्र, दिनेश, राम प्रसाद, सीताराम, जीवन सेन, टीकाराम प्रजापति, पम्मू बसोर, हरि सिंह यादव एवं ग्राम के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button