मध्य प्रदेश

विश्व एनीमिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । द कैथोलिक हेल्थ एसोसिशन ऑफ मध्य प्रदेश की समर्थ परियोजना के द्वारा ग्राम केसलोन और तिन्सुआ में विश्व एनीमिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर छोटू लोधी, आशा कार्यकर्त्ता उमा यादव, रजनी कुशवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला बाई, सिस्टर दिशा क्लारा, स्कूल शिक्षक और अन्य लोग शामिल रहे। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर छोटू लोधी ने किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं समेत अन्य महिलाओ को एनीमिया (खून की कमी) के बारे में विस्तार से बताया गया। इसमें बालिकाओ को खून की कमी से होने वाली समस्याओं को बताया गया जैसे भूख ना लगना, जरूर से ज्यादा थकान होना, पढ़ाई और काम में मन नहीं लगना आदि इसका असर केवल किशोरावस्था में ही नही उसके आगामी जीवन पर भी प्रभाव डालता है। इसके अलावा एनीमिया से बचाव के लिए उचित खानपान और अन्य उपाय के बारे में बताया गया। बालिकाओं को बताया गया कि वह अपने दैनिक आहार में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों, अकुरित आहार, दुध व पदार्थ, गूड-चना व फल्लीदाने का सेवन करें इसके अलावा आंगनवाड़ी और स्वास्थ केन्द्र से मिलने वाली आयरन की दवाई का नियमित सेवन करने की सलाह दी गई और अन्य जानकारियां एवं खून की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके बताए।

Related Articles

Back to top button