पर्यावरण

बादलों की उपस्थिति से किसानों की सांस फूली

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । रविवार 24 मार्च को प्रातः काल से ही आकाश में घने बादलों की उपस्थिति ने किसानों का मनोबल तोड़ दिया, इन दिनों रवि फसले पककर खेतों में खड़ी है जिनकी कटाई थेसिग के काम जोरों से चल रहे हैं ऐसे में बादलों का अचानक छा जाना किसानो की मुसीबत बढा रहा है बे मौसम बरसात और कथित उपल वृष्टि की आशंका से किसान किंकर्तव्यविमूढ़ सहमा सहमा सा है किसानो का कहना है की और सालो की अपेक्षा इस साल फसले उम्दा आई हुई है ईश्वर की कृपा से कोई प्राकृतिक आपदा भी नही आई है जिससे वह खुश है।

Related Articles

Back to top button