पर्यावरणमध्य प्रदेश

मौसम के तीखे तेवरो को देखते हुए पानी के टेकरो को अलर्ट रखना बेहद जरूरी

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बदलते मौसम एवं गर्मी की तीव्र प्रचण्डता को देखते हुए आगत सम्भावित अग्नि दुर्घटनाओं, आपदाओ ,आदि को रोकने व नियंत्रण के लिए बरिष्ट पत्रकार कुंदनलाल चौरसिया निर्मोही ने सभी ग्राम पंचायतो को अपने अपने सभी पानी के टेकरो को पानी से भरकर अलर्ट रखने का समीचीन सुझाव दिया है इस समय खेत, खलिहानो, बाडो, आंगनो आदि जगहो पर फसले खुले मे रखी हुई है भविष्य मे कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए अभी से एहतियातन सुरक्षा के सभी उपाय हमे तैयार रखने की आवश्यकता है, प्रायः देखा जाता है की पानी के टेकरो का उपयोग अधिकांशतः मकान निर्माण सडक बनाने आदि के कामो मे होता है जिससे किसी भी घटना दुर्घटना के समय इन पंचायती टैकरो का समय पर उपलब्ध नही होने पर इनका सटीक उपयोग नही हो पाता परिणाम स्वरुप बहुत बडी हानि से गुजरना पडता है प्रथम दृष्टया जिन उद्देश्यो को लेकर पचायतो मे टैकर शासन व्दारा उपलब्ध कराये गये है पहले तो उसे पूरा होना चाहिये तभी उनकी सार्थकता है इस सम्बंध मे पत्रकार कुंदनलाल चौरसिया ने कलेकटर सागर से विनम्र आग्रह करते हुए निवेदन किया है की वह सभी पंचायतों को आवश्यक निर्देश जारी करे की वह अपने यहां के सभी पानी के टेकरो को पंचायत भवन परिसर मे पानी से पूरा भरकर अलर्ट रखे जिससे किसी समय पर आवश्यकता पडने पर इनका उपयोग किया जा सके क्योकि इस समय गांवो, देहात, कस्बो मे अभावो के चलते लापरवाही बरती जाती है जिनके दुखद परिणामों से लोगो को गुजरना पडता है।

Related Articles

Back to top button