मध्य प्रदेश

साईखेडा नगर के सभी 9 बूथों पर 8820 मतदाताओं में से 5759 मतदाताओ ने कुल 65% मतदान

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । नगर परिषद साईखेडा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सभी 9 बूथों पर 8820 मतदाताओं में से 5759 मतदाताओं ने 65% मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया। नगर परिषद साईखेडा के कन्या प्राथमिक शाला के बूथ क्रमांक 15, पर कुल 1146 मतदाताऔ मे से 234 महिला मतदाता 466 पुरुष मतदाता ने 65%, कन्या प्राथमिक शाला के बूथ क्रमांक 16 में कुल 1313 मतदाताऔ मे से 380 महिला मतदाता 449 पुरुष मतदाता ने 63%, बूथ क्रमांक 17 प्राथमिक शाला के कुल 1009 मतदाताऔ मे से 238 महिला मतदाता 344 पुरुष मतदाता ने 62% प्रतिशत बूथ क्रमांक 18 सामुदायिक भवन पूर्वी कक्ष में कुल 1121 मतदाताऔ मैं 326 महिला 387 पुरुष मतदाता ने 63% बूथ क्रमांक 19 सामुदायिक के पश्चिमी कक्ष के कुल 1176 मतदाताऔ मे से 385 महिला मतदाता 454 पुरुष मतदाता ने 70% बूथ क्रमांक 20 सीएम राईज स्कूल कुल 1007 मतदाताऔ मे से 261 महिला मतदाता 315 पुरुष मतदाता ने 64%, बूथ क्रमांक 21 सीएम राईज स्कूल में कुल 672 मतदाताऔ मे से 192 महिला मतदाता 240 पुरुष मतदाता ने 64%, बूथ क्रमांक 22 प्राथमिक शाला बम्होरी मैं कुल 937 मतदाताओ मैं है 271 महिला मतदाता 387 पुरुष मतदाता ने और बूथ क्रमांक 23 प्राथमिक स्कूल बरहटा में कुल 439 मतदाताऔ मैं से147 महिला मतदाता 188 पुरुष मतदाता ने 76% प्रतिशत मतदान मैं भाग लिया। नगर परिषद साईखेडा में सबसे अधिक 76% बूथ क्रमांक 23 प्राथमिक स्कूल बरहटा में सबसे कम सीएम राईज स्कूल बूथ नंबर 20 पर 57% मतदान हुआ। महिलाओं की उपेक्षा पुरुष अधिक मतदान किया। बूथ क्रमांक 18 पर कृष्णा कुशवाहा ने पैरों में आपरेशन होने के बाद बूथ क्रमांक 18 पर पहुंच कर मतदान किया।

Related Articles

Back to top button