मध्य प्रदेश

दमोह संसदीय क्षेत्र में 56.48 प्रतिशत हुआ मतदान

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । 07 दमोह संसदीय क्षेत्र का मतदान निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार दमोह में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ । विधानसभा वार मतदान के तहत 38-देवरी में 53.25 प्रतिशत, 39-रहली में 50.65 प्रतिशत, 42-बण्डा में 56.69 प्रतिशत, 53- मलहरा में 56.55 प्रतिशत, 54- पथरिया में 57.82 प्रतिशत, 55-दमोह में 58.02 प्रतिशत, 56- जबेरा में 58.53 प्रतिशत एवं 57-हटा (अजा) में 59.98 प्रतिशत मतदान प्रतिशत सामने आया है।
विधानसभा वार पुरूष एवं महिला मतदान के तहत 38-देवरी में 58.45 प्रतिशत पुरूष एवं 47.51 प्रतिशत महिला, 39-रहली में 56.54 प्रतिशत पुरूष एवं 44.17 प्रतिशत महिला, 42-बण्डा में 61.04 प्रतिशत पुरूष एवं 51.75 प्रतिशत महिला, 53- मलहरा में 60.23 प्रतिशत पुरूष एवं 52.34 प्रतिशत महिला, 54- पथरिया में 63.05 प्रतिशत पुरूष एवं 52.06 प्रतिशत महिला, 55-दमोह में 61.93 प्रतिशत पुरूष एवं 53.88 प्रतिशत महिला, 56- जबेरा में 61.68 प्रतिशत पुरूष एवं 55.14 प्रतिशत महिला तथा 57-हटा (अजा) में 63.99 प्रतिशत पुरूष एवं 55.61 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा 38-देवरी में 116402, 39-रहली में 123849, 42-बण्डा में 142313, 53- मलहरा में 132630, 54- पथरिया में 138361, 55-दमोह में 144313, 56- जबेरा में 141075 एवं 57-हटा (अजा) में 148552 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 38-देवरी में 218576, 39-रहली में 244526, 42-बण्डा में 251043, 53- मलहरा में 234555, 54- पथरिया में 239295, 55-दमोह में 248713, 56- जबेरा में 241031 एवं 57-हटा (अजा) में 247667 निर्वाचकों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button