वैक्सीन लगवाने से वंचित रहे लोगों का वैक्सीनेशन करने चलाया जा रहा है महा अभियान: राजेन्द्र शर्मा
सिलवानी। कोरोना टीका का द्वितीय डोज लगवाने से वंचित रहे 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने के लिए बुधवार और गुरुवार को महा अभियान चलाया गया। वंचित रहे लोग तय स्थान पर पहुंच कर आवश्यक रुप से कोरोना टीका का द्वितीय डोज लगवाया। ताकि कोराना महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।
सीएमओ राजेंद्र शर्मा द्वारा स्वयं के निजी वाहन पर माइक लगाकर नागरिकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। वहीं सीएमओ के निर्देश पर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर के नागरिकों को फोन कर वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। सीएमओ राजेंद्र शर्मा द्वारा लगातार सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि सभी लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। वैक्सीनेशन कराने पर आप सुरक्षित हो जाएंगे। हम सबका ये सामाजिक दायित्व है। जिसमें हमारा प्रयास है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में अधिक अधिक व्यक्ति वैक्सीनेशन करायें।
सीएमओ शर्मा की कार्यशैली में प्रथम डोज में चल रहे विशेष अभियान में पूरे मध्यप्रदेश में तथा जिला रायसेन में सिलवानी सबसे पहले सत प्रतिशत व प्रथम रही तथा द्वितीय डोज के अभियान में भी वर्तमान परिस्थिति में नगर परिषद सिलवानी संपूर्ण रायसेन जिले में सबसे अधिक आंकड़ों में आगे है। कुल 15178 जनसंख्या सेकंड डोज की अवधि पूर्ण होने के कारण शेष हितग्राही की संख्या 1285 कुल पात्र व्यक्ति जिनको डोज लगना है। उनकी संख्या 729 है कुल जो डोज लग चुके हैं उनकी संख्या 13164 जो जिले की समस्त नगर परिषदांे प्रतिशत में सर्वाधिक है। इसी तरह सीएम हेल्पलाइन में भी नगर पर सिलवानी विगत 1 वर्षों से ए श्रेणी में बनी हुई है। योजनाओं के संबंध में शासन द्वारा 50 स्व. सहायता समूह गठन का लक्ष्य दिया था जिसमें 59 समूह गठन किया जा कर शत प्रतिशत लक्ष्य से अधिक कार्य किया। 5 समूहों को शत प्रतिशत ऑनलाइन लिंकेज कराए जाने पर पूरे मध्यप्रदेश में नगर सिलवानी तीसरे स्थान पर है अन्य समस्त योजनाओं में भी जो हितग्राही मूलक योजनाएं हैं सभी बैंक वार लक्ष्यों में शत प्रतिशत की ओर है इसी तरह सर्वप्रथम आपकी सरकार आपके साथ कार्यक्रम का शुरुआत कर संपूर्ण जिले में सबसे अग्रणी कार्य करने में नगर में सीएमओ आर के शर्मा की कार्यकुशलता की सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।