पीएम आवास योजना में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर एक आवास कलस्टर प्रभारी निलंबित

एक आवास प्रभारी ब्लॉक समन्वयक सहित तीन आवास कलस्टर प्रभारियों का वेतन काटने के निर्देश
कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सिलवानी। रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-25 की किस्तवार और आवास निर्माण प्रगति की कलस्टरवार और जनपदवार समीक्षा करते हुए प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर सिलवानी क्षेत्र के चार एडीईओ को नोटिस जारी किया है।
बैठक में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-25, प्रधानमंत्री आवास योजना समग्र सीडिंग की जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर की निर्माण की जानकारी, नवीन पंचायत भवन, अटल ग्राम सेवा सदन, आंगनबाड़ी भवन, शौचालय निर्माण की प्रगति, मनरेगा के एक बगिया मां के नाम परियोजना की हितग्राहीबार समीक्षा करने के साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान के द्वारा किए गए कार्यों की सीसी की प्रगति की भी जानकारी ली।
बैठक में सिलवानी में आवास प्रभारी की सात दिवस का वेतन रोकने एवं क्लस्टर प्रभारी प्रतापगढ़ की प्रगति कम होने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई। सियरमऊ आवास क्लस्टर प्रभारी की प्रगति निम्न होने के कारण आवास क्लस्टर प्रभारी को भी नोटिस जारी किया गया।



