मध्य प्रदेश

अर्जनी से पालक और छात्रा पैदल पहुंचे बम्हौरी थाने में दिया आवेदन

शिक्षक पर बच्चों से अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश
बम्होरी। ग्राम अर्जनी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अब्दुल लतीफ खान पर विद्यालय के बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस घटना से ग्रामवासियों एवं पालकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार तीन नवंबर को शिक्षक अब्दुल लतीफ खान सुबह लगभग 11 बजे विद्यालय पहुंचे। बच्चों ने जब नियमित रुप से पढ़ाई करवाने का आग्रह कियाए तो शिक्षक ने गाली-गलौज करते हुए तीन विद्यार्थियों के साथ मारपीट की और बच्चों को स्कूल से बाहर निकालकर स्कूल में ताला लगाकर वहां से चले गए। आक्रोशित ग्रामीणों एवं पालकों ने छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम अर्जनी से तीन किलोमीटर रैली के माध्यम से पैदल चलकर शिक्षक के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए थाना परिसर बम्हौरी पहुंचे।
इस दौान मामले की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने थाना थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार को सौंपी साथ ही कलेक्टर एवं एसपी के नाम भी आवेदन दिया। जिसमें उक्त शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार का व्यवहार बच्चों के मनोबल और शिक्षा दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम सेन ने भी इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि शिक्षक का ऐसा व्यवहार निंदनीय है। प्रशासन को तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
प्रदर्शन को बाध्य होंगे
ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे विद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शिक्षक का व्यवहार पहले से ही असंवेदनशील एवं अनुशासनहीन रहा है। वे बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहते और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। विद्यालय में कक्षा पांचवी की छात्रा कीर्ति यादव, छात्र शिवा आदिवासी, रविन्द्र आदिवासी, ब्रज मोहन कुशवाहा ने बताया कि शिक्षक अब्दुल लतीफ खान हमसे गाली.गलौज कर कहते हैं कि हम तो केवल उर्दू पढ़ा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button