क्राइम

स्टेट बैंक गेट पर किसान के पैसे चोरी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । करीब 20 दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य गेट पर एक किसान के डेढ़ लाख रुपए चोरी होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी । जिससे बेगमगंज समेत ग्रामीण अंचल में भी ये खबर फैल गई थी कि अब तो बैंकों में भी दिनदहाड़े चोरियां होने लगी है। पुलिस ने घटना को चैलेंज मानकर खोजबीन शुरू की तो उसे सफलता मिली और राजगढ़ से सांसी समाज की एक महिला चोर को पकड़ने में सफलता पाई है। महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के मुख्य गेट पर 2 मई 2025 को जब ग्राम नारायणपुर निवासी बालकृष्ण सोलंकी पिता राम सेवक सोलंकी अपने केसीसी खाता से डेढ़ लाख रूपए निकालकर एक रेगजीन के बैग में 500 – 500 नोट की तीन गड्डी रखकर बैंक से जैसे ही बाहर मुख्य गेट से निकले तो तभी उनकी नजर कंधे पर टंगे बेग पर गई तो उन्होंने देखा कि बेग की चेन खुली हुई है।
उन्हें शंका हुई तो उन्होंने बेग के अंदर देखा तो उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए गायब थे।
तब उन्होंने पहले बैंक के अंदर जाकर मैनेजर को घटना की जानकारी दी फिर उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तब से बेगमगंज पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाकर उक्त अज्ञात चोर की तलाश में लगा रखी थी । अंततः पुलिस को इसमें सफलता मिली और पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे के मार्गदर्शन, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी राजीव उइके के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजगढ़ जिले के थाना बोडा के अंतर्गत ग्राम कठिया निवासी चमेली बाई सांसी पति हरिश्चंद्र सांसी 50 वर्ष को उसके गांव जाकर घर से गिरफ्तार किया ओर चोरी गए डेढ़ लाख में से 4 हजार रुपए बरामद किए।
शातिर महिला चोर द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी की डेढ़ लाख रुपए की राशि में से ज्यादातर राशि इधर-उधर खर्च हो गई हैं । उस राशि में से मात्र 4 हजार रुपए बचे थे । जिसे पुलिस ने बरामद किए है।
पुलिस टीम बीती बुधवार की रात उसे गिरफ्तार कर बेगमगंज लेकर आई ओर आरोपित महिला को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
थाना प्रभारी राजीव उइके ने बताया कि घटना के बाद से ही सीसी फुटेज के आधार पर उसमें दिख रही संदिग्ध महिला की तलाश जारी थी, पता लगते ही पुलिस टीम ने गांव जाकर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला चमेलीबाई सांसी को गिरफ्तार किया है, उससे शेष पूछता जारी है।

Related Articles

Back to top button