Aaj ka Panchang आज का पंचांग शुक्रवार, 07 अप्रैल 2023

आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
✦••• जय श्री हरि •••✦
🧾 आज का पंचाग 🧾
शुक्रवार 07 अप्रैल 2023
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥
🌌 दिन (वार) – शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु पर जल चढ़ाकर उन्हें पीले चन्दन अथवा केसर का तिलक करें। इस उपाय में मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।
शुक्रवार के दिन नियम पूर्वक धन लाभ के लिए लक्ष्मी माँ को अत्यंत प्रिय “श्री सूक्त”, “महालक्ष्मी अष्टकम” एवं समस्त संकटो को दूर करने के लिए “माँ दुर्गा के 32 चमत्कारी नमो का पाठ” अवश्य ही करें ।
शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी को हलवे या खीर का भोग लगाना चाहिए ।
शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की आराधना करने से जीवन में समस्त सुख, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है बड़ा भवन, विदेश यात्रा के योग बनते है।
🔮 शुभ हिन्दू नववर्ष 2023 विक्रम संवत : 2080 नल, शक संवत : 1945 शोभन
🌐 संवत्सर नाम अनला
🔯 शक सम्वत : 1945 (शोभकृत् संवत्सर)
☸️ काली सम्वत् 5124
🕉️ संवत्सर (उत्तर) पिंगल
☣️ आयन – उत्तरायण
☀️ ऋतु – सौर वसंत ऋतु
🌤️ मास – वैशाख मास प्रारंभ
🌖 पक्ष – कृष्ण पक्ष
📆 तिथि : प्रतिपदा 10:20 AM तक उसके बाद द्वितीया है।
🖍️ तिथि स्वामी : प्रतिपदा तिथि के देवता हैं अग्नि। इस तिथि में अग्निदेव की पूजा करने से धन और धान्य की प्राप्ति होती है।
💫 नक्षत्र चित्रा 01:33 PM तक उपरांत स्वाति |
🪐 नक्षत्र स्वामी : नक्षत्र के स्वामी मंगल ग्रह और अधिष्ठाता देव विश्वकर्मा हैं।
📢 योग : हर्षण योग 01:25 AM तक, उसके बाद वज्र योग |
⚡ प्रथम करण : कौलव – 10:20 ए एम तक
✨ द्वितीय करण : तैतिल – 10:19 पी एम तक
⚜️ दिशाशूल – शुक्रवार को पश्चिम दिशा का दिकशूल होता है यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से दही में चीनी या मिश्री डालकर उसे खाकर जाएँ ।
🔥 गुलिक काल : शुक्रवार का (अशुभ गुलिक) काल 07:40 ए एम से 09:14 ए एम
🤖 राहुकाल – 10:56 AM से 12:29 PM तक राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
🌞 सूर्योदयः- प्रातः 05:48:00
🌅 सूर्यास्तः- सायं 06:12:00
👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त : 04:34 ए एम से 05:19 ए एम
🌇 प्रातः सन्ध्या : 04:57 ए एम से 06:05 ए एम
🌟 अभिजित मुहूर्त : 11:58 ए एम से 12:49 पी एम
✡️ विजय मुहूर्त : 02:30 पी एम से 03:20 पी एम
🐃 गोधूलि मुहूर्त : 06:41 पी एम से 07:04 पी एम
🌃 सायाह्न सन्ध्या : 06:42 पी एम से 07:50 पी एम
💧 अमृत काल : 06:56 ए एम से 08:35 ए एम 05:01 ए एम, अप्रैल 08 से 06:39 ए एम, अप्रैल 08
🗣️ निशिता मुहूर्त : 12:00 ए एम, अप्रैल 08 से 12:46 ए एम, अप्रैल 08
💥 हर्षण योग – आज देर रात 1 बजकर 26 मिनट तक
🚕 यात्रा शकुन-शुक्रवार को मीठा दही खाकर यात्रा पर निकलें।
👉🏽 आज का मंत्र-ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
🤷🏻♀️ आज का उपाय-लक्ष्मी मंदिर में छैने से बनी मिठाई चढ़ाएं।
🪵 वनस्पति तंत्र उपाय-गूलर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
⚛️ पर्व एवं त्यौहार – गुड फ्राइडे, वैशाख मास प्रारंभ, विश्व आरोग्य दिवस, जानकी वल्लभ शास्त्री पुण्य तिथि, (पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि) कश्मीरी लाल ज़ाकिर जन्म दिवस, प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर जन्म दिवस, विश्व स्वास्थ्य संगठन स्थापना दिवस, विश्व स्वास्थ्य दिवस, महिला चिकित्सा दिवस
✍🏼 तिथि विशेष – प्रतिपदा तिथि को कद्दू एवं कूष्माण्ड का दान एवं भक्षण दोनों ही त्याज्य बताया गया है। प्रतिपदा तिथि वृद्धि देनेवाली तिथि मानी जाती है। साथ ही प्रतिपदा तिथि सिद्धिप्रद तिथि भी मानी जाती है। इस प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देवता हैं। यह प्रतिपदा तिथि नन्दा नाम से विख्यात मानी जाती है।
🗽 Vastu tips 🗼
शास्त्रों में तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का रूप बताया गया है, यानि जहां पर तुलसी होती है वहां लक्ष्मी जी का आगमन होता ही है। यह एक अद्भुत औषधिय पौधा है। तुलसी का पौधा घर में लगाने से निगेटिव ऊर्जा नष्ट होती है और पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ती है। तुलसी का पौधा घर में आने वाली विपत्ति को रोकने के साथ-साथ रोगों के नाश के लिए भी एक अच्छा उपाय है। साथ ही यह परिवार की आर्थिक स्थिति के लिए भी शुभ होती है। तुलसी का पौधा घर में होने से मन को शांति और प्रसन्नता मिलती है।
🔊 जीवनोपयोगी कुंजियां ⚜️
तनाव और बेचैनी कम होती है बिना कपड़ों के अगर सोते हैं, तो इससे तनाव और बेचैनी कम होती है, खासतौर पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ सोते हैं तो। स्किन से स्किन का कॉन्टेक्ट शरीर में ऑक्सीटोसिन के स्तर को बढ़ाता है, जिससे तनाव का स्तर कम होता है। अगर आप अकेले सोते हैं, तो इससे आपका शरीर ठंडा रहता है, जिससे तनाव और बेचैनी कम होती है।
अमेरिका के सीडीसी के अनुसार, नींद की कमी दूसरी दिक्कतों के साथ दिल की बीमारी और डायबिटीज के खतरे को बढ़ाती है। अगर आप कपड़ों को उतार कर सोते हैं, तो इससे ज्यादा देर तक अच्छी नींद ले सकेंगे। जिससे दिल की बीमारी और डायबिटीज का जोखिम भी कम होगा।
वजन नहीं बढ़ता शोध से पता चलता है कि रात में अच्छी नींद न लेने से वजन बढ़ सकता है। अगर आप बिना कपड़ों के सोएंगे, तो इससे अच्छी नींद आएगी और वजन भी नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा बिना कपड़ों के सोने से आपका शरीर ठंडा रहता है, जिससे ब्राउन फैट्स का उत्पादन ज्यादा होता है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। शरीर में ब्राउन फैट्स की मात्रा बढ़ने से मोटापे और डायबिटीज का खतरा भी कम होता है।
🫗 आरोग्य संजीवनी 🥛
बेरीज में एंटी-इंफ्लेमेट्री तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। साथ ही, इसके सेवन से जोड़ों में जल्दी यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स नहीं बनते हैं। ऐसे में खून में यूरिक एसिड का लेवल कंट्रोल में रहता है। इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों को जामुन, स्ट्रॉबेरीज, चेरी और ब्लूबेरीज को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
गाजर ये एक मौसमी सब्जी है जो सर्दियों के दिनों में ज्यादा खाया जाता है। हालांकि, गर्मियों में भी गाजर का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, ये शरीर के फ्री रेडिकल्स को कंट्रोल करने में भी मददगार होते हैं। साथ ही जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने के लिए भी गाजर का सेवन फायदेमंद होता है। आप इसका सेवन सलाद, सब्जी या जूस के रूप में कर सकते हैं।
📖 गुरु भक्ति योग 🕯️
आचार्य श्री गोपी राम ने कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जो कि आपको जीवन जीने का सही तरीका सिखाती हैं. साथ ही आप अपने आस-पास के लोगों को भी आसानी से परख सकते हैं. ताकि आपको धोखे का सामना न करना पड़ें. अगर आप अपनों से धोखा मिलता है तो इन 5 बातों को ध्यान में रखें.
आचार्य श्री गोपी राम ने अपने नीतिशास्त्र चाणक्य नीति में बताया है कि मनुष्य को केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की गलतियों से भी सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए. ऐसा इसलिए कि जब इंसान दूसरों की गलतियों से सीखता है तो खुद से गलती होने की संभावना कम हो जाती है।
दूसरों को न बताएं कमजोरी कहते हैं कि मनुष्य को कभी भी अपनी कमजोरियां सबके सामने व्यक्त नहीं करनी चाहिए. कोशिश ये होनी चाहिए कि आपकी कमजोरियां सामने वाले के सामने न उजागर हो, क्योंकि लोग आपकी कमजोरी का गलत फायदा उठा सकते हैं. जिसकी वजह से आपको धोखा खाना पड़ सकता है व्यक्ति में टटोलें ये चीजें
आचार्य श्री गोपी राम कहते हैं कि जिस तरह सोने की परख उसे आग में तपाकर, घिसकर, काट कर और पीट कर की जाती है, वैसे ही व्यक्ति की कुछ चीजों को परखना जरूरी है. इसी से उसके अच्छे या बुरे होने की पहचान होती है।
सत्य का मार्ग झूठ बोलने वाले व्यक्ति को एक समय के बाद केवल निराशा ही हाथ लगती है. वहीं, सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति विकट परिस्थितियों में भी खुद को बचाने में कामयाब रहता है. हमारे कहने के मुताबिक सत्य का साथ देने वाले व्यक्ति पर ईश्वर की कृपा होती है. अगर ऐसे व्यक्ति के साथ कोई धोखा कर भी दो वो जल्द ही उससे उबर जाता है।
लालच से दूरी कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के करीब जाने से पहले यह देख लेना चाहिए कि वह किसी लालच से तो नहीं जुड़ा है शास्त्र के अनुसार, लालची व्यक्ति ज्यादा समय तक साथ नहीं देते हैं. ऐसे में लालची लोगों से हमेशा सावधान और बचकर रहना चाहिए।
𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼🙏🏻𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼
⚜️ प्रतिपदा तिथि शुक्ल पक्ष में अशुभ तथा कृष्ण पक्ष में शुभ फलदायिनी मानी जाती है। आज प्रतिपदा तिथि को अग्निदेव से धन प्राप्ति के लिए एक अत्यंत ही प्रभावी उपाय कर सकते हैं। इस अनुष्ठान से अग्निदेव से अद्भुत तेज प्राप्त करने के लिए भी आज का यह उपाय कर सकते हैं। साथ ही आज किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति भी इस अनुष्ठान के माध्यम से अग्निदेव से करवायी जा सकती हैं। इसके लिए आज अग्नि घर पर ही प्रज्ज्वलित करके गाय के शुद्ध देशी घी से (ॐ अग्नये नम: स्वाहा) इस मन्त्र से हवन करना चाहिये।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म प्रतिपदा तिथि में होता है वह व्यक्ति अनैतिक कार्यों में संलग्न रहने वाला होता है। ऐसा व्यक्ति कानून के विरूद्ध जाकर काम करने वाला भी होता है। ऐसे लोगों को मांस मदिरा काफी पसंद होता है अर्थात ये तामसी भोजन के शौकीन होते हैं। आम तौर पर इनकी दोस्ती ऐसे लोगों से होती है जिन्हें समाज में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता अर्थात बदमाश और ग़लत काम करने वाले लोग।