पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का आरोन आगमन कल, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह भी रहेंगे साथ
रिपोर्टर : राहुल सक्सेना आरोन।
आरोन, गुना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह कल शनिवार को आरोन आएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सिंह गुना में कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से उनके निवास पर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के पश्चात राघोगढ़ प्रस्थान करेंगे राघोगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कोरोना महामारी में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात लगभग 3:00 बजे आरोन आएंगे उनके साथ में विशेष रुप से मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक जयवर्ध सिंह भी रहेंगे आरोन के वर्तमान कॉन्प्लेक्स के कैंपस में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरोन के सौजन्य से हो रही श्रद्धांजलि सभा में आकर आरोन क्षेत्र के उन लोगों को जो कोरोना महामारी के दौरान अपनों को छोड़कर चले गए उनको याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे एवं शोक संवेदनाएं भी व्यक्त करेंगे श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेस अधिकांश लोग उपस्थित रहेंगे।