मध्य प्रदेश

पटवारी संघ ने वेतनमान संवंधित मांगों को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

सिलवानी। शुक्रवार को पटवारी संघ सिलवानी द्वारा प्रांतीय पटवारी संघ के आव्हान पर वेतनमान संवंधित मांगों के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को रामशरण रघुवंशी पटवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर सिलवानी पटवारी संघ तहसील शाखा अध्यक्ष यादवसिंह धाकड़, विजय सोनी, घनश्याम शिल्पी, विमला दिवारे , रमन मेहरा, अर्पित दुवे, पर्वत काकोडिया, प्रीतम इरपांचे, राधाकृष्णन मालवी, पंकज अरमा, प्रियंका, प्रशांत आदि पटवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button