क्राइम

अवैध रूप से वनोपज परिवहन करने पर आरोपी गिरफ्तार

सिलवानी। मुख्य वनसंरक्षक भोपाल वृत्त राजेश कुमार खरे के निर्देशन तथा वनमण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल रायसेन प्रतिभा शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में अवैध रूप से वनोपज की कटाई और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। उप वनमण्डलाधिकारी सामान्य सिलवानी इंदर सिंह बारे के सहयोग से गुरूवार को रात्रि में परिक्षेत्र सिलवानी पश्चिम की बीट धौलपुर के वन कक्ष क्रमांक आरएफ 126 में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र में अवैध रूप से वनोपज परिवहन करते पाए जाने पर एक मोटरसाइकिल एवं दो नग 0.075 घनमीटर सागौन इमारती वनोपज को जप्त किया गया तथा मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Back to top button