क्राइम

भूसा परिवहन करते हुए ट्रक जप्त, नोहटा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
नोहटा । कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले में भूसा परिवहन पर प्रतिबंध लगाया है, इसी तारतम्य मे रविवार को नोहटा थाना अंतर्गत एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 HH 3837 को भूसा परिवहन करते हुए जप्त किया गया है। ट्रक चालक ने बताया भूसा सागर से जबलपुर जा रहा था पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ पांडेय ने बताया नोहटा पुलिस द्वारा भूसा परिवहन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात है कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने गत दिनों आदेश जारी कर भूसा परिवहन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे।
पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी नोहटा डा जैन ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना नोहटा के द्वारा 4 बजे जानकारी मिली कि यहां पर एक ट्रक भूसा पकड़ा गया है, जो की सागर से जबलपुर की ओर जा रहा था, पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर लिया गया है, उसमें देखा की भूसा लदा हुआ था और ओवरलोडेड भी था। भूसा का परिवहन कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर द्वारा प्रतिबंधित किया गया है जिसके तारतम्य में नोहटा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया एक ट्रक जिसमें भूसा लदा हुआ था ट्रैक में ओवरलोड था जिला कलेक्टर प्रतिबंध किया गया जप्त कर एफआईआर दर्ज कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button