रेत माफियाओं पर प्रशासन ने शिकंजा कसने दी दविश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।जिले के उदयपुरा, बरेली क्षेत्र में खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध परिवहन करते 3 डम्फर सहित 3 ट्रेक्टर ट्रलियों को किया जब्त छापामार कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप। कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, जिला खनिज अधिकारी आरके मैथिल के आदेश पर खनिज इंस्पेक्टर राजीव कदम रेत खदानों पर पुलिस होमगार्ड सैनिकों को लेकर रेत माफियाओं के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचे।खनिज अमले ने पुलिस की मदद से दो डंफर 2 ट्रैक्टर ट्रालियां रेत से भरी जब्त कर बरेली, उदयपुरा थाने परिसर में सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों को हैंडओवर किए गए। खनिज इंस्पेक्टर राजीव कदम पुलिस कर्मियों और होमगार्ड नगर सैनिकों को लेकर नर्मदा नदी घाटों की रेत खदानों में छापामार कार्यवाही करने पहुंचे।उदयपुरा एवं बरेली तहसील क्षेत्रों के ग्राम अंडीया, कैलकच्छ एवं सतरावन घाट स्थित रेत खदानों पर कार्यवाही की गई है। खनिज अमले ने सभी डम्फर ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर बरेली एवं उदयपुरा थाने की अभिरक्षा में रखा गया है। जिला खनिज अधिकारी आरके मैथिल ने बताया कि इन रेत से भरे सभी वाहनों को जब्त कर जांच प्रतिवेदन पंचनामा कलेक्ट्रेट कोर्ट में पेश किए जाएंगे। बाद में जुर्माने की कार्यवाही कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा की जाएगी।