पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं तेल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। किसी ने कहा है सखी सैंया तो खूबई ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया । पलेरा नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भाजपा की कमर तोड़ महंगाई का विरोध करते हुए नगर में रैली निकाली। एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का पलेरा में धरना प्रदर्शन पलेरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजू राय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बालाजी पेट्रोल पंप के सामने किया धरना प्रदर्शन किया।
हम आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आज पूरे मध्यप्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में किया जा रहा है धरना प्रदर्शन । जिसको लेकर पलेरा में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पलेरा में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र खरे, मोहन अहिरवार, रुस्तम खान, मनमोहन चढ़ार, विश्वदीपसिंह चौहान, रोहित यादव, शिवा सोनी, राज नापित, विनोद वर्मा, प्रभुदयाल रैकवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।