नाबालिक की हत्या कर शव को गड़ाया, पुलिस जांच में जुटी
सिलवानी। रविवार की रात्रि में सिलवानी नगर के वार्ड 7 गांधीनगर रोड, पानी की टँकी के पास जुबेर शाह पिता शफीक शाह नाबालिक उम्र लगभग 16 साल निवासी वार्ड 6 तलैया मोहल्ला की गले दबाकर एवं सिर पर ईट से हमला कर मरनासन्न स्थिति में जमीन में पूर्व से खोदे गए गढ्ढा में गढा दिया। इधर मृतक के परिजन पुलिस थाने गुमसुदगी की रिपोर्ट थाने पहुँचे। नाबालिक की हत्या की खबर लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुँची। बच्चे की हत्या का कारण अज्ञात। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चे के शव को जमीन में से निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिये स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित रखा गया। घटना की जानकारी लगते ही देर रात पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार सहवाल सिलवानी पहुँचे। सिलवानी पुलिस ने मामला किया दर्ज और अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुटी।
बीती देर रात की घटना बताई जा रही है। सोमवार को बच्चे का पीएम किया गया।