पर्यावरणमध्य प्रदेश

पौधरोपण करने के साथ ही पेड़ों के संरक्षण का लिया संकल्प

सिलवानी। क्षेत्र में गत दिनों हुई बारिश के बाद अब पौधरोपण के अभियान ने जोर पकड़ा है और जगह-जगह लोगों द्वारा पौधरोपण कर इनके सार-संभाल की जिम्मेदारी ली जा रही है। गुरूवार को नगर के समाजसेवियों द्वारा तहसील परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान समाजसेवी हरिप्रकाश पटेल, नीलमणि शुक्ला, सुशील शुक्ला ने कहा कि पौधे प्रकृति की अमूल्य निधि है। पौधों से ही हमारा जीवन है। पेड़ पौधे नहीं तो जीवन संभव नहीं है। हमें सभी को पौधे लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जिससे प्रकृति का संरक्षण हो सके तथा जीवन के लिए आक्सीजन मिल सके। पौधे लगाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हैं कि अपने घरों के बाहर फलदार, छायादार वृक्ष लगाएं ताकि प्राकृतिक ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके।

Related Articles

Back to top button