प्रदेश के साथ ही जिले में भी 23 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है गर्भवती माताओं का कोविड-19 टीकाकरण
जिला चिकित्सालय, सभी सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा गर्भवती माताओं का कोविड-19 टीकाकरण
रायसेन। प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी गर्भवती माताओं का कोविड-19 टीकाकरण 23 जुलाई से शुरू होगा। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सभी सिविल अस्पतालों तथा जिला चिकित्सालय में गर्भवती माताओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर शाम 04 बजे तक किया जाएगा। गर्भवती माताओं के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर अतिरिक्त टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, मेडिकल ऑफिसर द्वारा पर्यवेक्षण की व्यवस्था रहेगी।
गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण ऑन साईट पंजीयन के माध्यम से किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण, नियमित टीकाकरण दिवसों (मंगलवार एवं शुक्रवार) को शासकीय स्वास्थ्य संस्था पर संचालित एएनसी क्लीनिक में किया जाएगा। इसके लिये एएनसी क्लीनिक के समीप तीन कक्ष एवं अन्य व्यवस्थायें भारत शासन की एसओपी अनुसार सुनिश्चित की गई है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में अन्य दिवस में आने वाली गर्भवती महिलाओं का भी कोविड-19 टीकाकरण किया जा सकता है।
गर्भवती माताओं से कोविड-19 टीकाकरण के बाद सुमन हेल्प डेस्क के टेलीकॉलर द्वारा 20 दिवस तक संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाएगी। खतरे के लक्षण होने पर डीएचओ-1/डीआईओ को सूचित किया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण के पश्चात 20 दिनों तक प्रतिकूल लक्षण हो सकते हैं, जिनकी निगरानी एवं त्वरित प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। गर्भवती माताओं को टीका लगवाने के बाद के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट के खतरे से बचाने के लिए जारी की गई गाईड लाईन का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।
टीकाकरण के दिन गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी संस्था पर पृथक से नामवार संधारित करने और सुमन हेल्प डेस्क के सुपरवाईजर को उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। सुमन हेल्प डेस्क के सुपरवाईजर द्वारा गूगल शीट में इस जानकारी राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। महिला के एमसीपी कार्ड के प्रथम पृष्ठ पर कोविड-19 टीकाकरण होने के पश्चात तिथि एवं डोज अंकित किया जाएगा।