टिफिन सेंटर चलाने वाले अनिल जैन हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार।

गैरतगंज। गैरतगंज नगर के वार्ड क्रमांक 14 टोपा कॉलोनी निवासी अनिल जैन पिता राजमल जैन एक टिफ़िन सेंटर चलाते है जो नगर आने-जाने कर्मचारियों को उनकी जरूरत अनुसार अपने टिपिन सेंटर से भोजन की व्यवस्था करते है अनिल जैन जैसे तैसे पैदल चल-चल कर अपना टिपिन सेंटर चला कर थोड़ा बहुत पैसा कमा कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है अनिल जैन एक सीधे साधे सरल व्यक्ति है जो रोज सुबह शाम पैदल जा-जा कर टिपिन जरूरत मन्दों तक पहुंचाते है जिस उन्होंने लगभग एक लाख रु महीनों मेहनत कर के अपने बच्चों के भविष्य के लिये अपने बैंक खाते में जोड़ रख्खे थे लेकिन ऑनलाइन ठगी करने बालो के झांसे में अनिल जैन फस गए जिस में मोबाईल नं. 7449007574 से बात करने के पर ठगों ने अनिल जैन से बोला कि हमारे 10 लोगो की ड्यूटी गैरतगंज में लगी है उनको आप उनको सुबह शाम टिपिन की व्यवस्था कर दे जिस पर टिपिन संचालक अनिल ने हां बोल दिया फिर दोबारा फोन आया कि हम दिल्ली से आप का पेमेंट ऑनलाइन करेंगे आप अपने पे फोन से 2भेज दे जिस से हम उस नम्बर पर 15 दिनो का पेमेंट एडवांस आप के एकाउंट में भेज देते है जिस अनिल जैन 2 रू भेजे फिर ठगों ने बहला फुसला कर यूपीआई नम्बर ले लिया जिस के बाद अनिल जैन के खाते से दो बार 91-91 सौ रु और फिर 49990, 28000 रु टोटल 96190 रुपये अनिल जैन से ठगों द्वारा पेफोन के माध्यम से ठागी कर उड़ा दिए गए।अनिल जैन ने उनके साथ हुई इस धोका-धड़ी की लिखत शिकायत गैरतगंज थाने में की है।*आप सब भी जागरूक बने और अपने मित्रों रिस्तेदारों को भी जानकारी दे कि बो भी अपने बैंक संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को किसी भी स्थिति में ना दे।
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज