शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी में वार्षिक खेलकूद उत्सव, 5 से 8 फरवरी तक आयोजित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी प्रतियोगिता में कला संकाय एवं विज्ञान संकाय की टीमों ने विभिन्न खेलों के व्यक्तिगत एवं टीम खेलों में भाग लिया।
छात्राओं की रस्सीकूद प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय की अमृता जैन एवं अलका यादव ने प्रथम, टेबल टेनिस में कला संकाय की नीलम एवं अनामिका प्रथम, बैडमिंटन में कला संकाय की अनु बागरी प्रथम एवं विज्ञान संकाय की दिवांशी राय द्वितीय, चेस में विज्ञान संकाय की अलका यादव प्रथम एवं कला संकाय की मेघा नामदेव द्वितीय, कैरम में कर्म में विज्ञान संकाय की पल्लवी गडारी एवं मानसी नामदेव ने प्रथम व कला संकाय की हीना एवं पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पुरुषों के व्यक्तिगत खेल में टेबल टेनिस में कला संकाय के दुर्गेश ने प्रथम एवं विज्ञान संकाय के अर्पित जायसवाल ने द्वितीय, बैडमिंटन में विज्ञान संकाय अर्पित जायसवाल प्रथम एवं कला संकाय रामनाथ मरावी द्वितीय, कैरम में विज्ञान संकाय के अर्पित जायसवाल व जितेंद्र ने प्रथम एवं कला संकाय के दुर्गेश व सज्जन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
व्यक्तिगत खेलों के साथ-साथ कला एवं विज्ञान संख्या की टीमों ने टीम खेल में भी शानदार प्रदर्शन किया।